In J&Ks Kupwara, Five Terrorists Killed In Counter-infiltration Operation Near LoC – जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 5 विदेशी आतंकवादी ढेर
श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए घुसपैठ-विरोधी ऑपरेशन के दौरान पांच आतंकवादी मार गिराए गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
यह भी पढ़ें
उत्तरी कश्मीर जिले में LoC के पास जुमागुंड इलाके में एक इनपुट के आधार पर गुरुवार रात को पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लॉन्च किए गए संयुक्त ऑपरेशन के बाद शुक्रवार तड़के आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.
कश्मीर के पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, “पांच (05) विदेशी आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं… इलाके में तलाशी अभियान जारी है…”
#KupwaraEncounterUpdate: Five (05) foreign #terrorists killed in #encounter. Search in the area is going on: ADGP Kashmir@JmuKmrPolicehttps://t.co/h6aOuTuSj0
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 16, 2023
शुक्रवार को हुई मुठभेड़ हाल के दिनों में सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम किए गए घुसपैठ-रोधी अभियानों की शृंखला का ही हिस्सा है. गुरुवार को इसी अभियान के तहत सेना ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था, और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे.
अधिकारियों के मुताबिक, फरवरी के बाद से नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की 10 बड़ी कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं – यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान कैसे आतंकवादियों को जम्मू एवं कश्मीर में घुसाने की कोशिश कर रहा है.