In these states policemen get bonus for having big moustaches do you know its names
General Knowledge: आपने पुलिसकर्मियों की बड़ी-बड़ी मूंछें जरूर देखी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं इन बड़ी-बड़ी मूंछों के लिए पुलिसकर्मियों को बोनस मिलता है? दरअसल भारत के कई राज्य हैं, जहां पुलिसकर्मियों को बड़ी-बड़ी मूंछें रखने पर बोनस मिलता है. आज हम आपको इन राज्यों के बारे में बताएंगे. इस फेहरिस्त में पहला नाम उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग बड़ी मूंछ रखने वाले पुलिसकर्मियों को 250 रुपये तक का मासिक भत्ता देता है.
ब्रिटिश काल से यूपी पुलिस में मूंछ रखने की परंपरा
दरअसल इस भत्ते का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए प्रोत्साहित करना तथा पुलिसकर्मियों की मजबूत मूंछ रखने की परंपरा को पुनर्जीवित करना है. यूपी पुलिस में मूंछ रखने की परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है, जब मूंछ रखना शक्ति, सम्मान और अधिकार का प्रतीक माना जाता था. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए 33 रुपये मासिक भत्ता मिलता है.
ये भी पढ़ें-
भारत में कहां-कहां होती है सिक्कों की ढलाई, किसी सिक्के को देखकर कैसे बता सकते हैं उसका एरिया?
जब एएसआई को डीआईजी ने मूंछों के लिए दिए 500 रुपए…
वहीं, बिहार में तकरीबन 2 साल पहले सारण के तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज (IPS Manu Maharaj) ने अपने एक एएसआई को उसकी मूछों के लिए न केवल सराहा बल्कि इनाम भी दिया था. दरअसल निरीक्षण के दौरान मनु महाराज की नजर ड्यूटी पर तैनात एसआई उमेश यादव और उनकी मूछों की ओर गई जिसे देखकर मनु महाराज ने इसकी तारीफ की.
ये भी पढ़ें-
पति ही लीक कर दे पत्नी के प्राइवेट फोटो तो कितनी मिलती है सजा, क्या कहता है कानून?
इसके बाद मूंछो को लेकर तारीफ के साथ ही डीआईजी ने उन्हें सम्मानित भी किया. मनु महाराज ने इस दौरान एएसआई उमेश यादव को अपने पास से 5 सौ रुपये देकर सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट