In which country of the world are women the safest know names and facts


दुनिया के अलगअलग देशों में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति अलगअलग है. कुछ देश महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित माने जाते हैं, जबकि कुछ में महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुनिया के कौन से देश महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप

दुनिया के सबसे सुरक्षित देश

कई अध्ययनों और सर्वेक्षणों के आधार पर दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की सूची में आमतौर पर उत्तरी यूरोपीय देश शामिल होते हैं. इन देशों में महिलाओं को उच्च स्तर की सुरक्षा और समानता मिलती है.

आइसलैंड: आइसलैंड को लगातार दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है. यहां महिलाओं को राजनीति, व्यापार और समाज के हर क्षेत्र में समान अवसर मिलते हैं.

नॉर्वे: नॉर्वे भी महिलाओं के लिए एक बेहद सुरक्षित देश है. यहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाती है.

फिनलैंड: फिनलैंड में महिलाओं को शिक्षा और रोजगार के समान अवसर मिलते हैं. यहां महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी भी काफी अधिक है.

स्वीडन: स्वीडन में महिलाओं के लिए कई तरह की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं हैं. यहां महिलाओं को मातृत्व अवकाश और बाल देखभाल की सुविधाएं मिलती हैं.

डेनमार्क: डेनमार्क में महिलाओं को लैंगिक समानता के लिए कई कानूनी सुरक्षाएं प्रदान की गई हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों में होता है हिंदी भाषा का इस्तेमाल, वहां के लोग भी बोलते हैं हिंदी      

भारत की स्थिति

भारत में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है. हालांकि, भारत सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरुरत है.      

किस आधार पर ये देश माने जाते हैं सुरक्षित?

किसी देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित मानने के लिए कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है. जैसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ सख्त कानून होने चाहिए और उनका प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन होना चाहिए. इसके अलावा महिलाओं को शिक्षा और रोजगार के समान अवसर मिलने चाहिए. साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य देखभाल की बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए. साथ ही महिलाओं को समाज में समान दर्जा मिलना चाहिए और उनके विचारों का सम्मान होना चाहिए. इसके अलावा देश में लिंग समानता के लिए प्रयास होने चाहिए.             

यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास



Source link

x