IND v AUS 3rd Test, Day 3 LIVE SCORE : बुमराह ने स्टार्क को लौटाया पवेलियन, दिखा रहे थे तेवर
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है.टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन 7 विकेट पर 405 रन बना लिए थे.ट्रेविस हेड और अनुभवी स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा. वह 152 रन बनाकर आउट हुए वहीं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा. तीसरे दिन भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के बचे तीन विकेट जल्दी आउट करने की होगी.इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होगी, जिस तरह से हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली है.
शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और स्मिथ (101) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. नीतिश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को एक एक विकेट मिला.भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में प्रभावी प्रदर्शन किए लेकिन हेड के क्रीज पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाए 27 ओवर में 130 रन जोड़ कर वापसी की.