IND v ENG: पहले ODI के लिए Playing 11 का ऐलान, 1 दिन पहले ही बड़ी घोषणा, 15 महीने बाद लौटा स्टार
India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज के समापन के बाद अब वनडे सीरीज का आयोजन होना है। T20I सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए तैयार है। वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज होगा, जो नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में अभी एक दिन वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है।
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 15 महीने बाद स्टार बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। रूट 11 नवंबर 2023 को इंग्लैंड के लिए आखिरी बार वनडे मैच खेलने उतरे थे। ये मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप का मैच था जो भारतीय सरजमीं पर खेला गया था।
T20I सीरीज की तरह जो रूट वनडे सीरीज में सिर्फ कप्तानी करते नजर आएंगे और विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। बटलर की जगह फिलिप सॉल्ट विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्पिन का जिम्मा आदिल राशिद के कंधों पर होगा। लियाम ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। तेज गेंदबाजी की कमान जोफ्रा आर्चर के हाथ में होगी। आर्चर को ब्रायडन कार्स और साकिब महमूद तेज गेंदबाजी में सहयोग देते नजर आएंगे।
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे)
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें:
Tri-Nation ODI Series 2025: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पाकिस्तान ट्राई ODI सीरीज, यहां जानें सबकुछ
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच का वेन्यू बदला, रोहतक नहीं अब यहां होगी मुंबई-हरियाणा की भिड़ंत