IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी की छुट्टी संभव, किसकी होगी एंट्री


rohit sharma- India TV Hindi

Image Source : AP
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी की छुट्टी संभव

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की है। पहला ही मैच पर्थ में जीतकर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचने का काम किया है। अब दूसरे टेस्ट की बारी है। हालांकि दूसरा मुकाबला अभी दूर है, साथ ही भारत को पीएम इलेवन के साथ भी एक अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद भी अभी से करीब करीब पक्का लगता है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दूसरे टेस्ट में बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। 

रोहित शर्मा की बतौर कप्तान टीम इंडिया में हो रही है वापसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे थे, लेकिन अब रोहित शर्मा वहां पहुंच चुके हैं और अपनी टीम से जुड़ भी गए हैं। यानी रोहित शर्मा अगला मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया था। पहली पारी में तो राहुल का बल्ला नहीं चला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े। यही वो पार्टनरशिप थी, जिसने भारत की जीत का आधार रख दिया था। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में जीत का अंतर बड़ा करने का काम किया। 

रोहित और यशस्वी कर सकते हैं ओपनिंग, केएल राहुल जाएंगे नंबर 6 पर 

रोहित शर्मा के आने से और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने से क्या केएल राहुल अगले मुकाबले के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे। शायद ऐसा नहीं होगा। राहुल को भी पता है कि जब रोहित वापस आएंगे तो वे खुद ओपनिंग नहीं कर पाएंगे। लेकिन वे नीचे के क्रम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इतनी बेहतरीन पारी के बाद राहुल को बाहर करने का कोई तुक नहीं बनता है। ऐसे में बाहर अगर किसी होना ही तो वे शायद ध्रुव जुरेल होंगे। ध्रुव जुरेल ने कोई खास खेल भी पिछले मैच में नहीं दिखाया है। जब टीम इंडिया पहली पारी में केवल 150 रन ही बना सकी थी, तब ध्रुव ने 11 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में भारी स्कोर खड़ा किया, तब ध्रुव केवल एक ही रन बना सके। 

​एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। खास बात ये है कि ये बाकी मैचों से अगल होगा। क्योंकि ये लाल गेंद से नहीं, बल्कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक जितने भी पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, सबमें उसे जीत मिली है। यानी भारतीय टीम की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसी मुकाबले में होगी। इसकी तैयारी भारतीय टीम शुरू कर चुकी है। देखना होगा कि टीम का खेल कैसा रहता है। 

यह भी पढ़ें 

RCB में एंट्री करते ही इस खिलाड़ी ने मचाया हाहाकार, मैदान में लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी

IPL 2025: कौन ​बनेगा RCB का नया कप्तान, ये 3 हैं सबसे मजबूत दावेदार

Latest Cricket News





Source link

x