IND vs AUS: टीम इंडिया ने दी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे
IND vs AUS Boxing Day Test: मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। दरअसल 26 दिसंबर की रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। महान अर्थशास्त्री और दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में है, जिसमें उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने पर मैदान पर बांह में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी।
खेल जगत ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दी उन्हें श्रद्धांजलि
मनमोहन सिंह महान अर्थशास्त्री थे। वह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके निधन पर जहां टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरी है तो वहीं खेल जगत से अन्य कई पूर्व प्लेयर्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है, जिसमें वीरेंद्र सहवाग से लेकर हरभजन और युवराज सिंह का नाम शामिल है। सहवाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति। वहीं हरभजन सिंह ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं।
ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बनाए थे 311 रन
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के साथ अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे, जिसमें दूसरे दिन के खेल में उनकी नजरें 400 से अधिक के स्कोर पर हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर स्टीव स्मिथ 68 जबकि कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: मेलबर्न में कौन होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी, कोच ने कर दिया खुलासा
बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री