Ind vs Aus: डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल, दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह, किया ये कारनामा


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. वह 161 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में उनके दम पर भारत ने 400 से भी अधिक रन की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल अब डॉन ब्रैडमैन और माइकल हसी जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. वह 15 टेस्ट के बाद चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

डॉन ब्रैडमैन ने 15 टेस्ट मैच खेलने के बाद सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनके नाम सबसे अधिक 2115 रन हैं. वह इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2000 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा सभी 1700 रन से कम ही हैं. डॉन ब्रैडमैन विश्व क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों की सूची में गिने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच में उनके नाम 6996 रन हैं.

दूसरे नंबर पर नाम आता है मार्क टेलर का. जिन्होंने 15 टेस्ट में कुल 1618 रन बनाए. तीसरे पर आते हैं इवरटन वीक्स जिन्होंने 1576 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर आते हैं भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जो कि इवरटन वीक्स से 8 रन पीछे हैं. पाचवें स्थान पर माइकल हसी हैं जिन्होंने पहले 15 टेस्ट में 1560 रन बनाए हैं.

यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. पहले ही टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल के अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों की ईनिंग में 28 में 1568 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 214 का रहा है. 4 शतक और 2 दोहरे शतक लगाए हैं.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 12:40 IST



Source link

x