IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले जय शाह अचानक पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, सामने आई बड़ी वजह


Jay Shah- India TV Hindi

Image Source : SCREENGRAB/JAY SHAH
जय शाह ने 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

Jay Shah in Australia: अगले साल पाकिस्तान की धरती पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने है। इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हाईब्रिड मॉडल को लेकर सहमति बन गई है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच ICC के नए चेयरमैन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

इस महीने की शुरुआत में ICC के चेयरमैन का पदभार संभालने वाले जय शाह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं जहां भारत और मेजबान टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में जय शाह ने 12 दिसंबर को 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और ग्रीष्मकालीन खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की संभावना पर चर्चा की। क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा जब यह 2028 लॉस एंजिलिस खेलों का हिस्सा होगा। ब्रिसबेन में 2032 में क्रिकेट को शामिल करने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

जय शाह ने शेयर की तस्वीर

जय शाह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ओलंपिक आंदोलन में क्रिकेट की भागीदारी के लिए बहुत ही रोमांचक समय है – आज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में ब्रिसबेन 2032 आयोजन समिति के साथ बैठक। हुई। बैठक में ब्रिसबेन 2032 आयोजन समिति की प्रमुख सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने भाग लिया। जय शाह की तत्काल प्राथमिकताओं में फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का समाधान खोजना है। सभी हितधारकों ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति व्यक्त की है लेकिन अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। 

BGT 1-1 की बराबरी पर

भारतीय क्रिकेट बार्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट को देखने की उम्मीद है जो शनिवार से गाबा में शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। पर्थ में खेला गया पहला मैच भारत ने 295 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की। अब ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज फिर हुआ बाहर, 6 महीने पहले खेला था आखिरी मैच

IND vs AUS: हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Latest Cricket News





Source link

x