IND vs AUS: पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाज को दी खास सलाह, कहा वॉर्नर की तरह बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत करती नजर आ रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी इस बार काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2014 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से उन्हें ट्रॉफी की तलाश है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के नए सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पर काफी उम्मीदों का भारी बोझ है। वह वॉर्नर को रिप्लेस करेंगे।
वॉर्नर की जगह लेंगे मैकस्वीनी
नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जो उनके ऊपर से दबाव को काफी कम कर देगा। नाथन मैकस्वीनी को लेकर पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखाए। डेविड वॉर्नर अब तक भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करते आ रहे थे, लेकिन उनके संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी अब मैकस्वीनी पर आ गई है।
कमिंस ने क्या कहा
कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डेविड वॉर्नर की जगह लेना बहुत मुश्किल है। नाथन को चाहिए कि वह अपना खेल दिखाए। डेविड की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उसका खेल नहीं है। उन्होंने कहा कि मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरूआत की उम्मीद है। दोनों क्वींसलैंड के लिए साथ में खेल चुके हैं। उस्मान गेंदबाजों को लंबे स्पेल फेंकने के लिए मजबूर करते हैं और नाथन भी उसी तरह का बल्लेबाज है। उन्होंने भारत ए के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए काफी अच्छे प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस पर तरजीह देकर टीम में चुना गया।
यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
(Input PTI)
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: बुमराह और अश्विन के पास गोल्डन चांस, खतरे में कपिल देव और अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड