IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने अब टीम इंडिया के हेड को दिया जवाब, बताया उन्हें चिड़चिड़ा इंसान


Ricky Ponting- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रिकी पोंटिंग ने दी अब भारतीय हेड कोच के बयान पर प्रतिक्रिया।

भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 12 नवंबर से पर्थ के स्टेडियम में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज होने का सीधा मतलब होता है कि मुकाबला सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि बाहर भी खेला जाता है, जिसमें कंगारू टीम माइंडगेम खेलने में काफी माहिर होती है, जिसमें वह पहले से ही अपनी विपक्षी टीम के खिलाफ दबाव बनाने का प्रयास बयानों के जरिए करती है। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच को चिड़चिड़ा इंसान बताया है।

मैं उन्हें जानता हूं वह चिड़चिड़े स्वभाव के हैं

रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर 7न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में टीम इंडिया के हेड कोच के बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं उनके बयान को पढ़कर एकदम हैरान था। हालांकि मैं उन्हें जानता हूं और वह एक चिड़चिड़े स्वभाव के व्यक्ति हैं और इसी कारण मैं उनके इस जवाब को सुनने के बाद बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। वहीं पोंटिंग ने अपने इस बयान में कोहली को लेकर दिए अपने पिछले बयान का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने ये साफ किया कि उन्होंने कोहली की कोई आलोचना नहीं की थी बल्कि ये कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है जिसमें वह इस बार भी बेहतर खेल दिखाने के लिए बेताब होंगे हालांकि पिछले कई मैचों से शतक नहीं लगा पाने की वजह से उनके अंदर एक बेचैनी जरूर होगी।

पोंटिंग के बयान पर टीम इंडिया के हेड कोच ने दिया था ये जवाब

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सिर्फ एक बार ही अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे और इसके अलावा उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश ही रहा था। इसी पर पोंटिंग ने कोहली को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। वहीं इसको लेकर जब टीम इंडिया के हेड कोच से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि पोंटिंग का इंडियन क्रिकेट से क्या-लेना है? वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की बेहतरी के बारे में सोचे। रोहित और कोहली काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और हमें भरोसा है कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने लिया बड़ा फैसला, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन

Champions Trophy 2025: भारत के एक्शन से सिर पीट रहा पाकिस्तान, बार-बार ICC से लगा रहा बस एक ही गुहार

Latest Cricket News





Source link

x