IND vs AUS: रोहित शर्मा चलेंगे मास्टर स्ट्रोक, चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री


indian cricket team

Image Source : GETTY
चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री

India vs Australia 4th Test Probable Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा और सबसे अहम मुकाबला अब से बस कुछ ही देर बाद शुरू हो जाएगा। अभी तक सीरीज बराबरी पर है और जो टीम अगला मैच जीतेगी, वो अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। अभी तक मुकाबला करीब करीब बराबरी का हुआ है। जहां एक और टीम इंडिया ने पहला ही मैच जीतकर सभी को चौंका दिया था, वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। तीसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। अब सीरीज के चौथे मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे। वैसे तो अभी पक्का नहीं है, लेकिन जो जानकारी हाथ लग रही है, उससे पता चला है कि एक बदलाव तो होता हुआ नजर आ रहा है। 

मेलबर्न में खेला जाएगा ​बॉक्सिंग डे का ऐतिहासिक मुकाबला 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मैच काफी ज्यादा खास होगा। मेलबर्न में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड भी ठीकठाक रहा है। यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने चार मैच अपने नाम किए हैं, वहीं आठ में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की हैं और दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ये रिकॉर्ड बहुत अच्छा तो नहीं है, लेकिन फिर भी संतोषजनक कहा जा सकता है। बड़ी बात ये भी है कि मेल​बर्न में स्पिनर्स को हल्की मदद मिलती है, जो भारतीय टीम का मुख्य हथियार है। इसलिए माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया एक अतिरिक्त स्पिनर लेकर मैदान में उतरेगी। 

वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह 

टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तो बीच सीरीज में रिटायरमेंट लेकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में पता चला है कि पहले स्पिनर तो रवींद्र जडेजा ही होंगे, जो पिछला मैच खेल ही चुके हैं। वहीं दूसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। जो सीरीज का पहला मैच खेले थे और ठीकठाक खेल दिखाने में भी कामया​ब रहे थे। अब सवाल ये है कि अगर सुंदर की एंट्री प्लेइंग इलेवन में होती है तो कौन बाहर जाएगा। माना जा रहा है कि ज्यादा छेड़छाड़ ना करते हुए नितीश कुमार रेड्डी को बाहर कर सुंदर की एंट्री कराई जा सकती है। 

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के ही ओपनिंग करने की संभावना 

एक बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा ओपन करेंगे या​ फिर एक और दफा वे मिडल आर्डर में खेलने के लिए उतरेंगे। माना जा रहा है कि पारी का आगाज एक बार फिर से यशस्वी जायवाल और केएल राहुल ही करेंगे। रोहित शर्मा नीचे के क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वैसे भी ये सीरीज का सबसे अहम मुकाबला है, इसलिए कप्तान और टीम मैनेजमेंट कोई भी बड़ा रिस्क लेने के मूड में नहीं है। यानी कुल एक बदलाव होगा और बाकी सब कुछ वैसा ही रहेगा, जैसा कि तीसरे मैच में था। 

मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलवेन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें 

मनु भाकर के पिता का छलका दर्द, कहा – मुझे अपनी बेटी को शूटिंग में डालने का पछतावा

IND vs AUS Pitch Report: मेलबर्न की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा दबदबा, जानें पूरी रिपोर्ट

Latest Cricket News





Source link

x