IND vs AUS: विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बल्ले को फिर लगी जंग


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : AP
विराट कोहली

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने में अब सिर्फ 1 सप्ताह का समय बचा है लेकिन विराट कोहली की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने सेंटर विकेट प्रैक्टिस की जिसमें विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। कोहली सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया।

सेंटर विकेट प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली ने मुकेश कुमार की गेंद पर एक शानदार कवर ड्राइव सहित 15 रन बनाए, लेकिन कुछ गेंदों के बाद ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को छेड़ने की कोशिश में दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए। इस तरह कोहली का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद भी फ्लॉप शो जारी है। भारत में खेली गई पिछली 2 सीरीज में भी कोहली ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली 100 रन भी नहीं बना सके थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में कोहली का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब रहा। 6 पारियों में कोहली सिर्फ 93 रन बना सके। ऐसे में अब कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित करने का दबाव होगा। 

जायसवाल ने भी किया निराश

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए के खिलाफ एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम ने पर्थ में सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करने का फैसला किया। इस प्रैक्टिस के दौरान कोहली ही नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी निराश किया। जायसवाल भी 15 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उन पर ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करने का काफी प्रैशर होगा। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंग (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, मार्की खिलाड़ियों को लेकर हो गया बड़ा खुलासा

सहवाग-रोहित से ज्यादा छक्के जड़ने वाला गेंदबाज लेगा संन्यास, ये टेस्ट मैच होगा आखिरी

Latest Cricket News





Source link

x