IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शतक ठोक कर रचा इतिहास, टेस्ट में किया बड़ा करिश्मा
India vs Australia 3rd Test: भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर बड़ा करिश्मा कर दिया है।
Table of Contents
टेस्ट क्रिकेट में जड़ा कुल 33 वां शतक
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने शुरुआत में क्रीज पर टिकने पर समय लिया और अपने पारंपरिक क्रिकेटिंग स्ट्रोक खेले और अच्छी तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने कुल 190 गेंदें खेलते हुए 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। उनका टेस्ट क्रिकेट में ये 33वां शतक है और इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक की बराबरी कर ली है। उनके भी टेस्ट में 33 शतक मौजूद हैं।
जो रूट की कर ली बराबरी
स्टीव स्मिथ लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए। लेकिन भारत के खिलाफ शतक जड़ते ही वह लय में लौट आए हैं। 535 दिनों के बाद उन्होंने टेस्ट में शतक लगाया है। भारतीय टीम के खिलाफ उनका ये 10वां टेस्ट शतक है और उन्होंने ये शतक 41 पारियों में लगाए हैं। स्मिथ ने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है। वह भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:
- स्टीव स्मिथ- 10 शतक
- जो रूट- 10 शतक
- गैरी सोबर्स- 8 शतक
- विवियन रिचर्ड्स- 8 शतक
- रिकी पोंटिंग- 8 शतक
भारत के खिलाफ बना चुके 2000 से ज्यादा रन
स्टीव स्मिथ ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में कुल 2162 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 61.77 का रहा है।
यह भी पढ़ें:
शतक जड़ते ही ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
बिना DRS के ही खेला जाएगा टेस्ट मुकाबला, इस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला