IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी


ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर हो रहा है, जिसमें चार दिन का खेल हो चुका है और एक दिन का खेल अभी बाकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके बैकअप विकेटकीपर जोश इंग्लिश चोटिल होने की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। 

फील्डिंग करते समय चोटिल हुए जोश इंग्लिश

जोश इंग्लिश को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे और उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया था। अभी तक उन्हें सीरीज के किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था। अब इंग्लिश के चोटिल होने की वजह से उनके बिग बैश लीग में खेलने पर भी संदेह गहरा गया है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। 

अभी तक टेस्ट में नहीं किया है डेब्यू

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया है। जबकि टीम मैनेजमेंट श्रीलंका दौरे के लिए उनके जल्दी फिट होने की दुआ करेगा। भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लंकाई टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लिश ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। 

T20I क्रिकेट में लगा चुके हैं दो शतक

जोश इंग्लिश ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2022 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए 26 वनडे मैचों में 521 रन बनाए हैं। वहीं 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर पर 706 रन दर्ज हैं। T20I में वह दो शतक भी लगा चुके हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर तीन हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर

यह भी पढ़ें: 

WTC Final: अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची, अब इस तरह से भारत को मिल सकता है टिकट, बन रहे 3 समीकरण

WTC Final 2025 के लिए इस टीम ने किया सबसे पहले क्वालीफाई, पाकिस्तान को धूल चटाकर मारी एंट्री

Latest Cricket News





Source link

x