IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के बचे आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग में उस्मान ख्वाजा का साथ देने वाले नाथन मैक्सविनी को चयनकर्ताओं ने आखिरी 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड से बाहर कर दिया है। इसके अलावा कंगारू टीम में तीन साल के बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की भी वापसी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के स्टेडियम में होगा।
भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
खबर में अपडेट जारी है…
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने 9 दिन के भीतर ध्वस्त किया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा
टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हो गई एंट्री, ये कैसी टीम चुनी गई?