IND vs AUS: कैसा रहा टीम इंडिया का मैच सिमुलेशन, कोच ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने ट्रेनिंग सेशन में मैच सिमुलेशन को शामिल किया था। जहां उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की है। इसमें इंटर-टीम मैच खेले गए। यह मैच सिमुलेशन खत्म हो गया है। मैच सिमुलेशन के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और सहायक कोच अभिषेक नायर मौजूद थे। इन दोनों के अनुसार टीम इंडिया को इससे काफी ज्यादा फायदा हुआ है।
टीम इंडिया ने क्यों खेला मैच सिमुलेशन
बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नायर ने WACA में मैच सिमुलेशन आयोजित करने के पीछे पूरे टीम प्रबंधन की सोच का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया आने से ठीक पहले, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, हमने इस बात पर चर्चा की थी कि हम इन तीन दिनों में क्या चाहते हैं। विचार यह था कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को बहुत समय दिया जाए, ताकि वे खुद को ढाल सकें, समझ सकें।
उन्होंने आगे कहा कि हम चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने आ रहे हैं। इसलिए शुरू में, हमने खिलाड़ियों को बुलाया और इसे ऐसे खेल की तरह बनाया, जिसमें एक बार आउट होने के बाद आपका खेल खत्म हो जाता है। लेकिन फिर हमने उन्हें दूसरी बार एक और मौका देने की कोशिश की। हमें लगा कि दूसरी बार खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से खुद को ढाल लिया, उन्होंने परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझा, वे बहुत अधिक सहज थे। हमें वह मिला जो हम चाहते थे।
मोर्केल ने क्या कहा
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी इस मैच सिमुलेशन से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि गेंदबाजों के प्रदर्शन से वह बहुत खुश हूं। उन्होंने परिस्थितियों का बहुत अच्छा आकलन किया। टीम इंडिया 22 नवंबर के लिए सही रास्ते पर है। मोर्केल ने यह भी खुलासा किया कि टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच से पहले अधिक प्रैक्टिस के लिए तैयार है और टीम प्रबंधन आगे आने वाली चुनौतियों के लिए एक योजना तैयार करेगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की रहेगी खास डिमांड, विदेशी प्लेयर्स के केवल इतने ही स्लॉट
PAK vs AUS: पाकिस्तान को फिर मिला नया कप्तान, बिना कारण बताए मोहम्मद रिजवान प्लेइंग 11 से हुए बाहर