IND vs AUS: कोंस्टास-ख्वाजा की जोड़ी किया बड़ा कमाल, 17 साल बाद भारत के खिलाफ हुआ ऐसा


Sam Konstas And Usman Khawaja

Image Source : GETTY
सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने किया बड़ा कमाल।

IND vs AUS Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी जिसमें उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टास को मिला और दोनों ने मिलकर टीम को एक मजबूत और तेज शुरुआत दी। कोंस्टास जो अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेल रहे थे उन्होंने काफी आक्रामक रुख जिससे भारतीय गेंदबाज भी थोड़ा दबाव में दिखाई दिए। कोंस्टास और ख्वाजा की जोड़ी ने एक बड़ा कारनामा भी कर दिया।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारत के खिलाफ दोनों ने खेली अर्धशतकीय पारी

भारतीय टीम के खिलाफ उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास तीसरी ऐसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी बन गई है जो बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। उस्मान ख्वाजा जहां 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं सैम कोंस्टास के बल्ले से 60 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। इससे पहले साल 2007 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में फिल जैक्स और मैथ्यू हेडन की जोड़ी ने ये कारनामा किया था, जिसमें फिल ने 66 रनों की पारी खेली तो वहीं हेडन ने 124 रन बनाए थे, जबकि इससे पहले साल 1967 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में बॉब सिम्प्सन ने 109 और बिल लॉरी ने 100 रनों की पारी खेली थी।

सैम कोंस्टास ने अपनी पारी से जीता सभी का दिल

सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इसमें कोंस्टास ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही जिस तरह से बुमराह और सिराज के खिलाफ तेजी से रन बनाए उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक अच्छी शुरुआत मिलने का रास्ता साफ हो गया। सैम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा

IND vs AUS: टॉस होते ही टूटा 128 साल पुराना रिकॉर्ड, Boxing Day टेस्ट में इस खिलाड़ी का बड़ा कारनामा

Latest Cricket News





Source link

x