Ind vs Aus: चोटिल है टीम इंडिया का तेज गेंदबाज, फिर भी गेंदबाजी करने से नहीं आ रहा बाज, बुमराह ने बताया नाम



mohammad siraj 2024 12 f7d289681e80b330f5c8785938c5ddd6 Ind vs Aus: चोटिल है टीम इंडिया का तेज गेंदबाज, फिर भी गेंदबाजी करने से नहीं आ रहा बाज, बुमराह ने बताया नाम

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार 16 दिसंबर को खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज दर्द में होने के बाद बावजूद गेंदबाजी कर रहे है. बुमराह ने ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने पर सिराज की तारीफ की. सिराज रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37 वें ओवर में दूसरा गेंद डालने के बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया और फिर बाहर चले गये. आकाशदीप ने इस ओवर को पूरा किया.

बुमराह ने मैच के तीसरे दिन कहा, ‘‘ हमने इस बारे में बात की है. यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिसबेन) आने से पहले हुई थी. सिराज पर्थ (पहले टेस्ट) और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए है. इस मैच में भी मैच उसे क्रेडिट देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी क्योंकि उसे पता है कि वह अगर ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जायेंगी.’’

Ind vs Aus 3rd Test: ‘किसी पर भी उंगली…’ तीसरे दिन के खेल के बाद क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है.’’सिराज ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.2 ओवर में दो विकेट लिये. बुमराह ने कहा कि सिराज ने दर्द में होने के बावजूद टीम का साथ दिया. बुमराह ने इस मैच में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर छह विकेट लिये.

वह हालांकि थोड़ी देर के बाद मैदान पर वापस आ गये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट लिये.बुमराह ने इस 30 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है.

Tags: Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj



Source link

x