IND vs AUS: टीम इंडिया की हार पर रविचंद्रन अश्विन का क्रिप्टिक ट्वीट हुआ वायरल, क्या रोहित पर साधा निशाना?
Ravichandran Ashwin Cryptic Post: भारतीय टीम को जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 184 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तो वहीं उनके लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी लगभग बंद हो गया है। इस मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन जिन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के खत्म होने के ठीक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था उनका एक क्रिप्टिक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस उनके इस पोस्ट को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधने के तौर पर देख रहे हैं।
अश्विन ने अपनी पोस्ट में अपनी लीडर पर निशाना साधा
रविचंद्रन अश्विन ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान 5वें दिन के खेल में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे के करीब अपना पहला ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि अच्छे लीडर्स तब सामने आते हैं जब वह संघर्ष के समय खुद को काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ाते हैं। इस पोस्ट के 2 मिनट के बाद ही अश्विन ने इसी पोस्ट को जोड़ते हुए एक एक्स पर एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ये ट्वीट उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास फैन क्लब है। अश्विन के लगातार इन 2 पोस्ट के बाद से फैंस अब इसे कप्तान रोहित शर्मा के साथ जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि अश्विन ने अब तक इसको लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं की है।
रोहित का दिखा अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन
एक तरफ जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ अब तक इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ले से बेहद ही निम्न स्तर का प्रदर्शन देखने को मिला है। रोहित इस दौरे पर एकबार भी अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में वह सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: बेइमानी से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम? सुनील गावस्कर ने इस फैसले पर जमकर लगाई फटकार
WTC Points Table: हार के बाद टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने मारी लंबी छलांग