IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकता है ये खिलाड़ी


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी के साथ 295 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंच भी गई है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। यानी की यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी शानदार लय में है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। भारतीय टीम का एक स्टार प्लेयर यह मैच भी मिस कर सकता है।

टीम इंडिया को लगा झटका

सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल यह मैच भी मिस कर सकते हैं। वह सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। गिल को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रैक्टिस के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार गिल को अभी पूरी तरह से मैच के लिए फिट होने में समय लगेगा। 

शुभमन गिल अभी टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वह भारतीय स्क्वाड के साथ कैनबरा के लिए रवाना तो हो गए हैं, लेकिन वह दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम जब पर्थ के लिए रवाना हो रही थी, तब उनके बाएं हाथ पर कोई पट्टी नहीं देखी गई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि गिल को कुछ सप्ताह आराम करने के लिए कहा गया है, इसलिए उनका एडिलेड टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है।

प्लेइंग 11 में बदलाव तय

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय माना है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। हालांकि पहले टेस्ट मैच के दौरान ही वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए और टीम इंडिया के साथ जुड़ गए। टीम इंडिया ने जिस दिन पहला टेस्ट मैच जीता। उस दौरान रोहित शर्मा स्टेडियम में ही मौजूद थे। अब रोहित की वापसी के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव देखा जाएगा। रोहित के आने के बाद माना जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को बाहर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल में जिसे नहीं मिला कोई भाव, उसने तोड़ दिया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, जड़ दी सबसे तेज सेंचुरी

IND vs AUS: पर्थ से अगले मिशन के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, पिंक बॉल टेस्ट से पहले खेला जाएगा यह अहम मैच

Latest Cricket News





Source link

x