IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा मौका


devdutt padikkal- India TV Hindi

Image Source : GETTY
पहले टेस्ट के बाद ही टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो गए देवदत्त पडिक्कल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। अगला मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा, इसलिए टीम इंडिया को तीन दिन का अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा, जो 30 नवंबर से शुरू होगा। इससे भारतीय खिलाड़ियों को पिंक बॉल खेलने की तैयारी का अवसर मिलेगा। इस बीच सीरीज का पहला ही मैच हुआ है, चार मैच बाकी हैं, लेकिन भारतीय टीम के स्क्वाड से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है। इस बात की संभावना काफी कम है कि उसे दूसरा मैच खेलने का मौका मिले। ये खिलाड़ी हैं देवदत्त पडिक्कल। 

देवदत्त पडिक्कल को अचानक टीम में शामिल कर मिला था खेलने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, तब देव​दत्त पडिक्कल स्क्वाड में शामिल नहीं थे। हालांकि वे ऑस्ट्रेलिया  में ही थे और भारत ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे थे। पहले टेस्ट से पहले अचानक शुभमन गिल इंजर्ड हो जाते हैं और मुकाबले से ठीक एक दिन पहले अचानक से बीसीसीआई की ओर से देवदत्त पडिक्कल को स्क्वाड में शामिल करने का ऐलान कर दिया जाता है। अगले दिन जब मुकाबला शुरू होता है तो देवदत्त​ पडिक्कल भारत की प्लेइंग इलेवन से खेल रहे होते हैं। 

केवल एक ही टेस्ट के लिए टीम में हुई थी एंट्री

पहले टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल का भारत की जीत में कोई बहुत बड़ा योगदान नहीं था। पहले पारी में वे अपना खाता भी नहीं खेल पाए, वहीं जब दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकने का काम किया, तब भी देवदत्त के बल्ले से केवल 25 ही रन आए। बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि देवदत्त को केवल पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा रहा है। यानी अब वे बाकी सीरीज से बाहर है, तब तक जब ​तक कि कोई नया अपडेट नहीं दिया जाता। 

केएल राहुल कर सकते हैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं और वे टीम के लिए खेलते हुए भी नजर आएंगे। ऐसे में संभावना है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें। वहीं बात अगर शुभमन गिल की करें तो वे दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। यानी वे अगला मैच भी मिस कर सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। इस बीच माना जा रहा है कि जब तक शुभमन ​गिल पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, देवदत्त को शायद वापस भारत ना भेजा जाए, वे टीम के साथ रह तो सकते ही हैं। अगर जरूरत पड़ी तो टीम में शामिल कर उन्हें खेलने का भी मौका दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें 

केन विलियमसन की टेस्ट में वापसी, लेकिन साल 2018 के बाद पहली बार खा गए गच्चा

IND vs AUS: हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चली चाल, धाकड़ ऑलराउंडर को स्क्वाड में किया शामिल

Latest Cricket News





Source link

x