IND vs AUS: बारिश के कारण धुला तीसरा टेस्ट तो, क्या होंगे WTC फाइनल में जाने के टीम इंडिया के समीकरण


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरा मैच अब गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। जहां खेल का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह से किरकिरा हो गया है। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर ही गेंदबाजी की जा सकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बनाकर खेल रही है। बारिश इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए दुश्मन बन सकता है। वहीं बता दें कि इस मैच के बचे हुए चार दिन भी भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। जिसके कारण इस मैच के ड्रॉ पर खत्म होने की पूरा संभावना है। अगर ऐसा होता है तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में जाने के लिए क्या समीकरण होंगे।

ऐसे फाइनल में जा सकती है टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की रेस में अभी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम मौजूद है। टीम इंडिया को फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा। अगर सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ होता है तो, टीम इंडिया को सीरीज में बचे हुए अपने दोनों मुकाबलों को जीतना होगा। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो सीरीज को टीम इंडिया 3-1 से जीत जाएगी। इस सिनेरियो में टीम इंडिया बड़ी आसानी के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। 

तीसरे मैच का रिजल्ट ड्रॉ पर खत्म होने की कगार में टीम इंडिया के पास फाइनल जाने का सिर्फ यही रास्ता नहीं बचेगा। अगर भारतीय टीम बचे हुए दो मैचो में एक मैच जीतती है। वहीं एक मैच ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो, भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को 1-0 या 2-0 से अपने नाम कर ले।

क्यों जरूरी है गाबा?

टीम इंडिया इस वक्त गाबा में दो टेस्ट मैच खेल रही है, वह उनके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ या जीत पर खत्म करना चाहेगी। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाती है तो, उनके लिए फाइनल में जाने के रास्ते और भी कठिन हो जाएंगे। गाबा में पिछली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया अपने उस प्रदर्शन को इस मुकाबले में रिकॉल करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

BBL Live Streaming: बिग बैश लीग की शुरुआत, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

टीम इंडिया के कल 3 मुकाबले, एक्शन से भरपूर रहेगा सुपर संडे, नोट कर लीजिए सारी टाइमिंग

Latest Cricket News





Source link

x