IND vs AUS: बुमराह ने मार्श का विकेट झटकते ही भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे, लिस्ट में पहुंचे 9वें स्थान पर
Jasprit Bumrah Leave Behind Ishant Sharma: जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम कर लिए थे। बुमराह ने इसी के साथ भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक खास लिस्ट में भी पीछे छोड़ने का काम किया। जसप्रीत बुमराह का अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला है। बुमराह अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मार्श का विकेट लेते ही बुमराह ने इशांत को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह के लिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में गेंद से उम्मीद के अनुसार शुरुआत नहीं हुई जिसमें वह पहले सेशन के खेल में एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं इसके बाद दूसरे सेशन में बुमराह ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहले उस्मान ख्वाजा को उन्होंने पवेलियन भेजा और इसके बाद दिन के आखिरी सेशन में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का विकेट भी हासिल किया। बुमराह ने जैसे ही मार्श को अपना शिकार बनाया वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर पहुंच गए, जिसमें उन्होंने इशांत शर्मा को पीछे छोड़ने का काम किया। बुमराह के नाम अब 435 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर अनिल कुंबले का नाम शामिल है, जिसमें उन्होंने कुल 953 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में की शानदार वापसी
भारतीय टीम के लिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, जिसमें मेजबान टीम ने पहले सेशन में ही 112 रन बना दिए थे, जिसके बाद दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए रनों की गति पर ब्रेक लगाने का काम किया और इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट गिराने के साथ उन्हें 311 के स्कोर तक ही पहुंचने दिया। हालांकि अब दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों को कंगारू टीम को 350 के स्कोर से पहले रोकना होगा, जिसमें स्टीव स्मिथ का विकेट उन्हें जल्दी हासिल करना होगा।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: 7 गेंदों के अंदर हेड का काम तमाम, बुमराह ने बिना भनक लगे उड़ा दी गिल्ली
IND vs AUS: कोंस्टास-ख्वाजा की जोड़ी ने किया बड़ा कमाल, 17 साल बाद भारत के खिलाफ हुआ ऐसा