IND vs AUS: “मैं काफी निराश हूं”; नाथन मैक्सविनी ने टेस्ट स्क्वाड से बाहर होने पर दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs AUS Test Series: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें नाथन मैक्सविनी को पहले तीन मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है। मैक्सविनी जिन्होंने इसी सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भी की थी उनको चयनकर्ताओं द्वारा इस तरह से बाहर किए जाने पर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं अब मैक्सविनी का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी निराशा को साफतौर पर व्यक्त किया है, लेकिन ये भी कहा कि वह अपनी गलतियों पर काम कर फिर से टीम में वापसी की पूरी कोशिश करेंगे।
मुझे लगा था मेरा सपना पूरा हो गया
नाथन मैक्सविनी ने चैनल 7 को दिए अपने इंटरव्यू में आखिरी 2 टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद कहा कि मुझे लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया लेकिन ये उस तरह से मेरे लिए काम नहीं किया जिसकी मैंने उम्मीद की थी, लेकिन ये सब आपके जीवन का हिस्सा है और मैं फिर से नेट्स में वापस जाकर अपनी कमियों पर काम करूंगा ताकि मैं फिर से टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा सकूं। मुझे लगता है कि सभी के साथ ऐसा होता है क्योंकि यदि आप मिले मौकों का लाभ नहीं उठा पाएंगे तो टीम में आपकी जगह पक्की नहीं होगी और मैंने इस मौके को पूरी तरह से गंवा दिया। मैं अब ब्रिस्बेन वापस अपने परिवार के पास जा रहा हूं ताकि क्रिसमस अच्छे से मना सकूं क्योंकि ये काफी स्पेशल समय भी है।
मैक्सविनी की जगह सैम कोंसटास को मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्टर्स ने आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए नाथन मैक्सविनी को बाहर करने के साथ 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंसटास को मौका दिया है। भारत के खिलाफ पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम की तरफ से खेलते हुए सैम कोंसटास ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। वहीं इसके अलावा बिग बैश लीग के जारी सीजन में भी उनका बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन अब तक देखने को मिला है, इसी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाया है।
ये भी पढ़ें
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को फिर दिया जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर साधा निशाना
टीम इंडिया के इस बल्लेबाज का साल 2024 में रहा दबदबा, T20I में मचाई तबाही