IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल का MCG पर बड़ा कारनामा, 36 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल का बल्ले से ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी शानदार रहा है अब तक जिसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनके बल्ले से दोनों ही पारियों में फिफ्टी प्लस रन देखने को मिले। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 340 रनों का टारगेट मिला जिसमें जायसवाल ने लंबे समय तक एक छोर को संभाले रखा और 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान उन्होंने कुल 208 गेंदों का सामना किया। जायसवाल अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब रहे जिसमें एमसीजी के मैदान पर 36 साल के बाद किसी विरोधी टीम के बल्लेबाज से ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला।
मार्टिन क्रो के बाद ऐसा करने वाले जायसवाल 36 साल एमसीजी में बने दूसरे खिलाड़ी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करना किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाज के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है, इस स्टेडियम की पिच पर बाउंस और गति दोनों ही देखने को मिलती है जिसके चलते रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को काफी धैर्य दिखाना पड़ता है। यशस्वी जायसवाल साल 1987 के बाद एमसीजी में खेले जा रहे किसी टेस्ट मुकाबले में विरोधी टीम के बल्लेबाज के तौर पर दोनों पारियों में 75 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मार्टिन क्रो ने 36 साल पहले इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 और 79 रनों की पारी खेली थी। वहीं यशस्वी के बल्ले से इस मैच की पहली पारी में जहां 82 तो दूसरी पारी में 84 रन देखने को मिले।
साल 2024 का अंत 1478 टेस्ट रनों के साथ यशस्वी ने किया
यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 का अंत टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर किया जिसमें उन्होंने इस साल कुल 15 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 54.74 के औसत से 1478 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर जो रूट रहे जिन्होंने कुल 1556 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने MCG में खोला पंजा, बने कई सारे रिकॉर्ड