IND vs AUS: 26 रन बनाने के बावजूद केएल राहुल बने रिकॉर्डधारी, टेस्ट में किया बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारत ने शुरूआती सत्र में ही चार विकेट महज 51 रन पर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद विराट कोहली भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान केएल राहुल ने सूझबूझ का परिचय दिया और ओपनिंग में उतरने के बाद से ही एक छोर संभाले रखा। केएल ने 70 से ज्यादा गेंदों का सामना किया और 26 रन अपने खाते में जोड़े। हालांकि लंच से पहले ही केएल मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। इस तरह उनकी छोटी मगर सूझबूझ भरी पारी का अंत हुआ।
केएल 26 रन की पारी खेलने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने इस पारी की मदद से टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन किए। उन्होंने टेस्ट की 92वीं पारी में ये खास मुकाम हासिल किया। इस तरह वह टेस्ट में भारत की ओर से 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले 7वें एक्टिव क्रिकेटर बन गए। इससे पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था। अब इस क्लब में केएल की भी एंट्री हो गई है।
टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय क्रिकेटर
- विराट कोहली- 9045
- चेतेश्वर पुजारा- 7195
- अजिंक्य रहाणे- 5077
- रोहित शर्मा- 4270
- आर अश्विन- 3474
- रवींद्र जडेजा- 3235
केएल राहुल 54 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 3007 रन टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 33.78 का है। वह 8 शतक भी इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 199 रन का है जो साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में आया था।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप शो जारी, 7 साल में पहली बार देखना पड़ा ऐसा शर्मनाक दिन