IND vs AUS 3rd Test Day 5 LIVE SCORE: भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर, बुमराह- आकाशदीप ने आखिरी विकेट के लिए जोड़े 47 रन
नई दिल्ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच का आज पांचवां और आखिरी दिन है.आखिरी दिन दो रिजल्ट संभव है. आज या तो ऑस्ट्रेलिया टीम जीतेगी या फिर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होगा. केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के बाद अकाशदीप और बुमराह ने 10वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर भारत के उपर से फॉलोऑन के खतरे से भारत को बचा लिया.जिस तरह से भारतीय खेमे ने फॉलोऑन टालने के बाद रिएक्ट किया वो पल देखने लायक था. ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और अन्य सदस्यों ने फॉलोऑन बचाने के बाद राहत की सांस ली. आकाश दीप ने चौका जड़कर भारत को फॉलोऑन की शर्मिंदगी से बचा लिया. राहुल ने 84 रन की पारी खेली जबकि 77 रन बनाकर अपनी कौशल का नमूना पेश किया.
टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी के 30 मिनट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क थके हुए दिखे. दोनों गेंदबाजों को बुमराह और आकाशदीप के सामने खूब पसीना बहाना पड़ा. बुमराह और आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर शानदार छक्का जड़ अपने उपर से दबाव को कम किया. हालांकि पांचवें और आखिरी दिन यानी आज बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज तरोताजा होकर उतरेंगे और भारत के आखिरी विकेट को जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की कोशिश बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी को जल्द तोड़ने की होगी,ताकि उसके बल्लेबाज जल्दी से रन बना सकें और भारत को अच्छा टोटल दे सकें जिससे उसके गेंदबाजों के पास भारतीय टीम को आउट करने के लिए पर्याप्त ओवर हो.हालांकि अॅस्ट्रेलिया की नजर मौसम पर भी रहेगी.आज ब्रिस्बेन में बारिश का पूर्वानुमान है.भारतीय टीम को आखिरी दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी करनी होगी ताकि वो इस टेस्ट को ड्रॉ करा सके और बॉक्सिंग डे टेस्ट में सीरीज में 1-1 की बराबरी से जाए.