IND vs AUS 3rd Test Live Score: दूसरे दिन पूरा खेल होगा या बारिश फिर करेगी परेशान?
IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के नाम रहा. इस दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 28 रन बनाए. अब निगाहें दूसरे दिन के खेल पर है. पहले दिन हुई जोरदार बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने की उम्मीद है. दोनों टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दो टेस्ट के बाद 1-1 से बराबर हैं. इसलिए ब्रिस्बेन में खेला जा राह तीसरा टेस्ट बेहद अहम हो गया है.
भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. देखना है कि अब ब्रिस्बेन में कौन सी टीम कामयाब होती है.
मेजबान गाबा भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हौसला बढ़ाता है. जब दोनों टीमें पिछली बार गाबा में आमने-सामने आई थीं, तब भारत जीता था. भारत ने 2021 में यह मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया का यहां 33 साल से चला आ रहा विजयरथ रोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यह मैदान उसके सबसे मजबूत गढ़ में गिना जाता है. उसने यहां 67 टेस्ट में से 42 जीते हैं और हारे सिर्फ 10 हैं. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक टाई रहा था.
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
Tags: Australian Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 24:16 IST