Ind vs Aus 4th test: टीम इंडिया जीतेगी या हारेगी? सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी
नई दिल्ली. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को अहम रन जोड़ने का मौका देकर पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को जीतने की अपनी संभावनाओं को कम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 156 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे लेकिन टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन में नौ विकेट पर 228 रन बना दिए. टीम की कुल बढ़त 333 रन की हो गयी है. इससे यह मैच दिलचस्प हो गया है.
गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत ने मौका गंवा दिया. टी ब्रेक तक निश्चित रूप से भारत का पलड़ा भारी था. इसके बाद पैट कमिंस, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने भारतीय गेंदबाजों को निराश किया. ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है इससे भारत के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है. अगर निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करते तो हमें 260-270 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता और शायद रविवार को एक घंटे की बल्लेबाजी में हमने 30-40 रन बना लिये होते.”
गावस्कर ने कहा, ‘‘हमें अब आखिरी विकेट लेने पर ध्यान देना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया खुद से इतनी जल्दी पारी नहीं घोषित करेगा.” यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अब भी इस मैच को जीत सकता है, गावस्कर ने कहा, ‘‘ हमने 2021 में गाबा में आखिरी दिन 329 रन का पीछा किया था. इसके लिए हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी. हमें उस तरह की शुरुआत की जरूरत होगी जैसा की वीरेंद्र सहवाग टीम को दिलाते हैं.’’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 गेंदे खेले. इसमें कमिंस (90 गेंदों में 41 रन), लियोन (54 गेंदों में नाबाद 41 रन) और बोलैंड (65 गेंदों में नाबाद 10 रन) ने टीम की दूसरी पारी में अहम योगदान दिया. देखना होगा कि पांचवें दिन तक वह और कितने रन बना पाते हैं.
Tags: India vs Australia, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 22:40 IST