IND vs AUS 4th Test Day 2 LIVE Score: स्मिथ- कमिंस की जोड़ी जमी… काली पट्टी बांधकर मेलबर्न में उतरी टीम इंडिया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके वहीं आखिरी सेशन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत की वापसी कराई. टीम इंडिया के गेंदबाज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बचे 4 विकेट जल्दी से जल्दी आउट करने के फिराक में होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 6 विकेट पर 311 रन बना लिए थे. पहले दिन के खेल में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने अपनी आकर्षक पारी से पूरी महफिल लूट ली. 19 साल के कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 60 रन बनाए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ गेंदबाज को भी नहीं छोड़ा. बुमराह की गेंद पर कोंस्टास ने दो छक्के जड़े. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे. जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है. चौथे टेस्ट के पहले दिन के टिकट मैच से दो सप्ताह पहले ही बिक गए थे.दर्शकों को पहले दिन रोमांचक क्रिकेट भी देखने को मिला.
‘विराट कोहली मुझसे गलती से टकरा गए’
विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई थी. लेकिन कोंस्टास ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए.ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराए थे. उन्होंने कहा ,‘विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए. यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है.मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे.मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.