IND vs AUS 4th Test Day 5 LIVE SCORE: बॉक्सिंग डे टेस्ट का निर्णायक डे आज… किसके हाथ लगेगी बाजी



IND vs AUS BOXING DAY TEST DAY 5 LIVE 2024 12 19987b5cafd522c7912e957a9c325d05 IND vs AUS 4th Test Day 5 LIVE SCORE: बॉक्सिंग डे टेस्ट का निर्णायक डे आज... किसके हाथ लगेगी बाजी

India vs Australia LIVE, 4th Test Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया को अगर ये टेस्ट जीतना है तो उसे इतिहास रचना होगा. मेलबर्न का इतिहास रहा है कि यहां 332 से ज्यादा का स्कोर आज तक चेज नहीं हुआ है. इसलिए भारत को लक्ष्य को हासिल करने के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन करना होगा. भारत के लिए जीत अब भी असंभव नहीं है लेकिन इसके लिए उसे अपने सीनियर बल्लेबाजों और ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन करके मैच पर शिकंजा कस दिया.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल की.

ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर बल्लेबाजी की और अगर भारतीय बल्लेबाज अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मेजबान टीम के निचले क्रम का यह प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में टीम का पलड़ा भारी रखने का मौका गंवा दिया. बुमराह हालांकि दुर्भाग्यशाली भी रहे जब नाथन लियोन के रूप में पारी में पांचवां विकेट नहीं ले पाए क्योंकि गेंदबाजी करते हुए उनका पैर क्रीज से बाहर निकल गया और यह नोबॉल हो गई. लोकेश राहुल ने तब स्लिप में कैच लपक लिया था. लाबुशेन ने काफी जुझारू पारी खेली लेकिन भारत को अधिक नुकसान यशस्वी जायसवाल के तीन कैच छोड़ने से हुआ.

33 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा… 26 विकेट लेकर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, कपिल देव को पीछे छोड़ बने नंबर वन

लाबुशेन भी 47 रन पर पवेलियन लौट जाते अगर जायसवाल ने आकाश दीप की गेंद पर तीसरी स्लिप में उनका आसान कैच लपक लिया होता. भारत ने चौथे दिन नीतीश कुमार रेड्डी (114) के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजों ने भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की. विकेट लेने के बाद बुमराह को दर्शकों को टीम का साथ देने के लिए जोश दिलाते हुए देखा गया. बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचे भारतीय दर्शकों ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाकर कोन्सटास की हूटिंग की.

अधिक पढ़ें …



Source link

x