IND vs AUS 5th t20i bengaluru weather report and rain chances india vs australia | IND vs AUS: क्या टी20 सीरीज के आखिरी मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा? जानें मौसम की लेटेस्ट अपडेट


IND VS AUS- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 5th T20I Match: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। शाम 7 बजे यह मुकाबला शुरू होगा। इस सीरीज को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है और 3-1 से आगे चल रही है। लेकिन दोनों ही टीमों की नजर अब जीत के साथ सीरीज को खत्म करने पर रहे वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहने वाला है। 

क्या 5वें टी20 मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा?

मैच के दौरान बेंगलुरु का आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका रहेगा और मौसम में 83% नमी बनी रहेगी। लेकिन बारिश की संभावना तीन प्रतिशत ही है। वहीं, बेंगलुरु में तापमान 18 से 22 डिग्री के बीच बना रहेगा। वहीं, रात में ओस भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि आज क्रिकेट फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

फ्री में कैसे देखें ये मैच? 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री है। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर  (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपर चाहर। 

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।  

ये भी पढ़ें

सूर्या की कप्तानी में इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिला एक मौका, अब बचा है सिर्फ 1 मैच

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टी20 मैच में हराने के लिए टीम इंडिया को बदलना होगा इतिहास, कभी नहीं हुआ ये काम

Latest Cricket News





Source link

x