IND vs AUS 5th T20I rinku singh first time gets out in single digit score | IND vs AUS: रिंकू सिंह के साथ घटी अजीबोगरीब घटना, टी20I करियर में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
IND vs AUS 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। सीरीज में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए उन्होंने शानदार पारियां खेली। लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में वह कमाल नहीं दिया सके। इस मैच में रिंकू सिंह के ऐसा कुछ हुआ जो उनके इंटरनेशनल करियर में पहले कभी नहीं हुआ था।
रिंकू सिंह के करियर में पहली बार हुआ कुछ ऐसा
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें मुकाबले में रिंकू सिंह सिर्फ 8 रन पर ही आउट हो गए। भारतीय टीम की पारी के 10वें ओवर में वह तनवीर संघा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के कोशिश में बाउंड्री के पास खड़े टिम डेविड को अपना कैच दे बैठे। रिंकू सिंह के इंटरनेशनल करियर में ये पहला मौका था जब वह सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए। इससे पहले उन्होंने सभी मैचों में दहाई का आंकड़ा छुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 52.50 की औसत से 105 रन बनाए। रिंकू ने इस सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेलीं जिसमें तिरूवनंतपुरम में दूसरे टी20 मैच में उनकी नौ गेंद में नाबाद 31 रन की पारी ने भारत की 44 रन की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी। वहीं, चौथे मैच में भी उन्होंने 29 गेंद में 46 रन की पारी खेली थी और भारत की 20 रन की जीत में अपना अहम योगदान दिया था।
साउथ अफ्रीका दौरे पर आएंगे नजर
रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। ये पहला मौका है जब रिंकू सिंह भारतीय टीम के वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं। टीम इंडिया को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में रिंकू सिंह के लिए ये दौरा काफी अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
रवि बिश्नोई ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय स्पिनर
सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार को आई इस प्लेयर की याद, Playing 11 में नहीं दिया था चांस