Ind vs Aus: टीम इंडिया की नई ड्रेस सामने आयी, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को याद आया 1992 का वर्ल्ड कप

Ind vs Aus: भारतीय टीम 27 नवंबर को जब कंगारुओं के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेगी, तो टीम एक नयी ड्रेस में खेलते दिखाई पड़ेगी. और अब जब इसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो प्रशंसक इसकी तुलना साल 1992 विश्व कप में खिलाड़ियों की ड्रेस से कर रही है और प्रशंसक अपने-अपने अंदाज में अलग कमेंट कर रहे हैं

खास बातें

  • नवंबर 27 को बदल जाएगी टीम की ड्रेस
  • आसमानी ड्रेस बन जाएगी इतिहास!
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

नई दिल्ली: टीम विराट कुछ ही दिन बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है. पहला वनडे मुकाबला 27 को खेला जाएगा. और इस मुकाबले में आपको भारतीय टीम लंबे  समय बाद  नयी किट (ड्रेस) पहने दिखायी पड़ेगी. इस नयी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी तस्वीर पोस्ट की, तो यह चर्चा का विषय बन गया. वहीं, अब धीरे-धीरे और खिलाड़ियों की फोटो भी सोशल मीडिया पर आ रही हैं, तो तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं, तो प्रशंसक अपने ही अंदाज में इन फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ प्रशंसकों ने इस नयी ड्रेस की तुलना भारतीय टीम की साल 1992 विश्व कप में खेले खिलाड़ियों की ड्रेस से कर रहे हैं. और वास्तव में इन दोनों ड्रेस के बीच का अंतर बमुश्किल ही दिखाई पड़ता है. रंग के लिहाज से दोनों ही किट समान दिख रही हैं

यह फैंस कह रहा है कि वर्मतान किट प्रायोजकन से बीबीसीसीआई की आमदनी घटेगी

सबसे पहले शिखर धवन ने नयी ड्रेस में अपनी फोटो पोस्ट की

वर्तमान किट कुछ दिन में इतिहास बन जाएगी..!!

x