IND vs AUS ICC Knockout matches record World Test Championship final | ICC नॉकआउट में कांटे की टक्कर, 20 साल बाद टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका
WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो आईसीसी की सभी ट्रॉफी अपने नाम करने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ चुकी हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि नॉकआउट में जब भी ये टीम भिड़ीं तो रिजल्ट किसका पलड़ा भारी रहा।
कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉकआउट का रिजल्ट?
WTC 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का 7वां नॉकआउट मैच होगा, देखते हैं पिछले सभी 6 मैचों के नतीजे:-
1- 1999 वनडे वर्ल्ड कप: सुपर 6 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रनों से हराया।
2- 2003 वनडे वर्ल्ड कप: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया।
3- 2011 वनडे वर्ल्ड कप: क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।
4- 2015 वनडे वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया।
5- 2007 टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हराया।
6- ICC नॉकआउट 2000-01: क्वार्टरफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया।
*यानी कि अगर देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉकआउट मैचों का रिकॉर्ड बराबरी का है। दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 3 ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 3 में भारत ने बाजी मारी।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में कैसा रहा रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप में कुल 12 बार आमन-सामना हुआ जिसमें से 4 मैच भारत और 8 ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें से 3 भारत और 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते।