IND vs AUS PM XI: दूसरे दिन के खेल को लेकर हुआ बड़ा फैसला, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी


India vs AUS PMXi- India TV Hindi

Image Source : BCCI/X
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच।

IND vs AUS PMXi: भारतीय टीम को एडिलेड के मैदान पर खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच की तैयारी के लिए पीएम इलेवन के खिलाफ 2 दिवसीय मुकाबले के पहले दिन लगातार बारिश होने की वजह से निराश होना पड़ा। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर टीम इंडिया को 30 नवंबर और एक दिसंबर को पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ खेलना है, जिसमें पहले दिन बिना टॉस हुए ही खेल को रद्द करने का फैसला किया गया। वहीं अब इस मैच के दूसरे और आखिरी दिन के खेल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर की है।

दोनों टीमें खेलेंगी 50-50 ओवर्स का मुकाबला

कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द होने के बाद बीसीसीआई की तरफ से दूसरे दिन के खेल को लेकर जो ट्वीट किया गया उसमें उन्होंने जानकारी दी कि पहले दिन का खेल रद्द हो गया है और कल यानी एक दिसंबर को फिर से खेल होगा जिसमें भारतीय समयानुसार सुबह 8:40 पर जहां टॉस होगा तो वहीं 9:10 पर खेल शुरू हो जाएगा। इसमें दोनों ही टीमों ने 50-50 ओवर्स खेलने पर अपनी सहमति को जाहिर किया है। इस प्रैक्टिस मैच में सभी फैंस की नजरें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के प्रदर्शन पर हैं जो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा अलग-अलग कारणों की वजह से नहीं थे।

भारतीय टीम को पिछली बार ऑस्ट्रेलिया से पिंक बॉल टेस्ट में मिली थी हार

टीम इंडिया ने जब अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था तो उसमें उन्हें काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम उस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर सिमट गई थी जो अब तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी एक पारी का सबसे कम स्कोर भी है। टीम इंडिया इस बार पहले से ही अपनी तैयारियां पुख्ता रखना चाहती है। वहीं पर्थ टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद भारतीय प्लेयर्स का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें

PCB चीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया बड़ा बयान, कहा क्रिकेट की जीत जरूरी

WTC Points Table में इस टीम को हुआ भारी नुकसान, लगभग टूट गया फाइनल जाने का सपना

Latest Cricket News





Source link

x