IND vs AUS Rohit Sharma Pat Cummins 50 test match in WTC Final India vs Australia | टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा, रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने इस मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी नहीं हो सका है। दोनों ही ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बन गया बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल ये मैच रोहित शर्मा और पैट कमिंस का 50वां मैच है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों के कप्तान एक ही साथ अपना 50वां मैच खेल रहे हैं। इससे पहले आज तक ऐसा संयोग नहीं बन सका है। ऊपर से टेस्ट क्रिकेट के लिए ये मंच भी बहुत बड़ा है। ऐसे में रोहित शर्मा और पैट कमिंस दोनों ही कप्तानों के लिए ये मैच बेहद खास है। दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस मुकाबले को जीत अपने 50वें मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
टेस्ट मैचों में दोनों कप्तानों के रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने टेस्ट में 49 मैचों में 45.66 की औसत से 3379 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक, 9 शतक और 1 दोहर शतक भी लगाया है। रोहित का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 212 रन का है। टेस्ट में रोहित के स्टे्स काफी शानदार हैं। वहीं बात करे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बारे में तो उन्होंने 49 मैचों में 21.51 की औसत से 217 विकेट झटके हैं। वहीं उन्होंने 8 बार पांच विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट का हॉल भी हासिल किया है। टेस्ट मैचों में कमिंस का प्रदर्शन भी काफी अच्छा है। ऐसे में इस मैच में दोनों के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
टेस्ट मैच का ताजा अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला लंदन को ओवल में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच का लाइव अपडेट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।