IND vs BAN: एक हजारी क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली, करना होगा बस ये छोटा सा काम


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली

मेजबान टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को पहले मैच का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। इस मैच के जरिए विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। पहले टेस्ट में विराट कोहली के निशाने पर वैसे तो कई बड़े रिकॉर्ड होंगे लेकिन एक मुकाम ऐसा है जिसको वह पहली ही पारी में हासिल कर सकते हैं। ये रिकॉर्ड शतक या अर्धशतक से जुड़ा नहीं है बल्कि बाउंड्री से जुड़ा है।

दरअसल, विराट कोहली पहले टेस्ट में अगर 9 चौके जड़ देते हैं तो वह एक हजारी क्लब में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले ये कारनामा भारत की ओर से सिर्फ 5 बल्लेबाज ही कर पाए थे। इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली 9 चौके जड़ते ही टेस्ट क्रिकेट में एक हजार चौके पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 

कोहली की होगी खास क्लब में एंट्री

भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2058 चौके टेस्ट में लगाए थे। इस मामलें में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने टेस्ट में 1654 चौके लगाए थे। तीसरे पायदान पर वीरेंदर सहवाग हैं जिनके नाम 1233 चौके दर्ज हैं। चौथे पायदान पर वीवीएस लक्ष्मण और 5वें स्थान पर सुनील गावस्कर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय

  • 2058 – सचिन तेंदुलकर
  • 1654 – राहुल द्रविड़
  • 1233 – वीरेंद्र सहवाग
  • 1135 – वीवीएस लक्ष्मण
  • 1016 – सुनील गावस्कर
  • 991 – विराट कोहली*

चेन्नई टेस्ट विराट कोहली के निशाने पर 9000 रन का आंकड़ा भी होगा जिससे वह सिर्फ 152 रन दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट अब तक सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 9000 से ज्यादा रनों का आंकड़ा छुआ है। इनमें सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ 13288 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं जबकि सुनील गावस्कर तीसरे स्थान पर हैं। गावस्कर के नाम 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन दर्ज हैं। कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े को छूने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 58 रनों की दरकार है। 

Latest Cricket News





Source link

x