IND vs BAN: चेन्नई में पहले ही दिन बुरी तरह फ्लॉप हुआ ये स्टार खिलाड़ी, खाता भी नहीं खोल सका


Shubman Gill- India TV Hindi

Image Source : GETTY
शुभमन गिल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का आगाज बेहद खराब रहा। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी ने टीम को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी से भारत को पहला झटका दे दिया। रोहित शर्मा के रुप में हसन ने अपना पहला शिकार किया। भारतीय कप्तान सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। गिल ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और विकेट के पीछे लिटन दास के कैच थमाकर चलते बने।

हसन महमूद ने बनाया शिकार

हसन महमूद 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर बाई का चौका आया लेकिन दूसरी गेंद पर गिल बीट हो गए। अंदर आती हुई लेंथ गेंद पर लेग साइड में फ्लिक करने के प्रयास में गिल बीट हुए और बांग्लादेशी गेंदबाज ने अपील कर डाली लेकिन रिव्यू नहीं लिया। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर भी गिल ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन इस बार उन्हें ये शॉट भारी पड़ गया। हसन ने लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद बाहर गई। इस पर गिल ने शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में चली गई। इस तरह गिल डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: भारत के टॉस हारते ही बदल गया चेपॉक का ये इतिहास, 42 साल बाद हुआ ऐसा

IND vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

 

 

Latest Cricket News





Source link

x