IND vs BAN: चेन्नई में लगा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जमावड़ा, विराट कोहली सीधा लंदन से पहुंचे


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : VIRAT KOHLI FAN CLUB @TREND_VKOHLI
विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेटर चेन्नई पहुंचने लगे हैं। 19 सितंबर से चेन्नई में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिससे पहले यहां टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैम्प भी लगना है। इसके लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं। विराट कोहली सीधा लंदन से आज सुबह 4 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल को एयरपोर्ट पर टीम बस में चढ़ते देखा गया। वहीं, विराट कोहली भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आए। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर चुका है जिसमें 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। बांग्लादेश इस सीरीज में पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उतरेगा जबकि इस साल की शुरुआत में जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद यह भारत का पहला टेस्ट मैच होगा।

टेस्ट में कोहली की वापसी

विराट कोहली इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। वह अपने बेटे अकाय के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। ऐसे में अब कोहली के पास रेड बॉल क्रिकेट में अपनी धाक जमाने का शानदार मौका होगा। इस साल कोहली की फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। T20 वर्ल्ड कप में भी कोहली संघर्ष करते नजर आए थे। श्रीलंका दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

भारत दौरे 2024 के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

Latest Cricket News





Source link

x