IND vs BAN: हसन महमूद ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार किया ये करिश्मा, चेन्नई में रच दिया कीर्तिमान


Hasan Mahmud- India TV Hindi

Image Source : AP
हसन महमूद

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन बांग्लादेश ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन आर अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर शतक ठोकते हुए भारतीय पारी को संभाल लिया। दूसरे दिन अश्विन और जडेजा की नजरें बड़े स्कोर पर लगी थी तस्किन अहमद ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए भारत को 7वां झटका दे दिया। इसके बाद आर अश्विन भी 113 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद युवा सनसनी हसन महमूद ने जसप्रीत बुमराह को आउट करते हुए टीम इंडिया को 10वां झटका दे दिया और इस तरह भारतीय पारी 376 रनों के स्कोर पर सिमट गई। 

चेन्नई में बांग्लादेशी गेंदबाज का कमाल

चेन्नई टेस्ट में पहले दिन भारतीय टॉप आर्डर अकेले दम पर आउट करने वाले हसन महमूद दूसरे दिन बुमराह के रुप में अपना 5वां विकेट लेने में कामयाब रहे। इस तरह 24 साल के इस युवा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने भारतीय सरजमीं पर नया इतिहास रच दिया। हसन महमूद ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और भारत के पहले 4 विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया। इसके बाद दूसरे दिन बुमराह को आउट कर अपने चौथे टेस्ट मैच में दूसरा 5 विकेट हॉल लेकर सनसनी मचा दी।

हसन ने 22.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। इसके साथ ही वह भारत की धरती पर टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। इससे पहले उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की आधी टीम को आउट करने का बड़ा कारनामा किया था। 

टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेशी गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 5/83 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024
  • 4/108 – अबू जायद, इंदौर, 2019
  • 3/55 – तस्कीन अहमद, चेन्नई, 2024
  • 3/85 – अल-अमीन हुसैन, कोलकाता, 2019
  • 3/91 – इबादत हुसैन, कोलकाता, 2019

भारत के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज

  • 6/132 – नईमुर रहमान, ढाका, 2000 
  • 5/62 – शाकिब अल हसन, चट्टोग्राम, 2010 
  • 5/63 – मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022 
  • 5/71 – शहादत हुसैन, चट्टोग्राम, 2010 
  • 5/83 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज

  • 4 – शाहदत हुसैन (38 मैच)
  • 2 – रोबिउल इस्लाम (9 मैच)
  • 2 – हसन महमूद (4 मैच)

 

Latest Cricket News





Source link

x