IND vs BAN 1st Test Weather: पहले दिन बारिश के आसार, क्या शुरू हो पाएगा खेल, क्या कहती है रिपोर्ट?


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक में शुरू होगा. मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. लेकिन चेन्नई में फिलहाल मौसम काफी खराब है. आज के दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जो फैंस के लिए बुरी खबर है. आइए देखते हैं गुरूवार की वेदर रिपोर्ट क्या कहती है.

एक्यूवेदर की रिपोर्ट पर नजर डालें तो चेन्नई में गुरूवार को बारिश की संभावना करीब 45 प्रतिशत के आस पास है. अधिकतम तापान 35 डिग्री तक हो सकता है तो वहीं, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस. चेपॉक में आज भी बादल रहने की संभावना है. अगर बारिश नहीं होती है और मैदान सूख जाता है तो मैच कराया जा सकता है.

वो भारतीय क्रिकेटर्स, जिन्होंने बदल लिया धर्म, सभी हिंदू छोड़ बने ईसाई, क्या थी वजह?

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया आगे रही है. भारतीय टीम 11 टेस्ट जीतने में सफल रही जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. यानी बांग्लादेश की टीम अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है.

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद

Tags: Chennai Test, India vs Bangladesh



Source link

x