IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह का खास संदेश, शतक देखने के बाद कही ये बात


Abhishek Sharma

Image Source : GETTY
अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 ते अंतर से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया। टीम इंडिया की जीत में अभिषेक शर्मा का योगदान काफी अहम रहा। उनकी शानदार पारी के कारण टीम इंडिया ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में 135 रनों की पारी खेली। उनकी पारी को देखकर युवराज सिंह भी खुद को रोक नहीं सके और उनकी तारीफ में उन्होंने अपने सोशल मीजिया पर खास बात लिखी है।

युवराज सिंह ने कही ये बात

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के जड़े। अभिषेक शर्मा की पारी को देख टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि बहुत बढ़िया अभिषेक शर्मा! यहीं मैं तुम्हें देखना चाहता हूँ! तुम पर गर्व है। युवराज सिंह ही वह शख्स हैं, जिन्होंने अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग दी है। अभिषेक शर्मा की इस पारी के बाद फैंस ने युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ की है।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से जोस बटलर के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। अभिषेक शर्मा के बाद शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए।

टीम इंडिया द्वारा दिए गए इस विशाल टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने रनों से मामले में टी20 क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत की ओर से मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। वहीं रवि बिश्नोई ने एक विकेट झटका है। अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। 

यह भी पढ़ें

आर प्रगनानंद ने फाइनल में डी गुकेश को हराया, जीता टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम, टी20 के बाद अब वनडे सीरीज भी खेलेंगे

Latest Cricket News





Source link

x