IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच ने टी20 सीरीज से पहले ऐसी बात कह चौंकाया, बताया किस तरह खेलेगी टीम


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम

Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम

Brendon McCullum England Team Coach: भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा। लेकिन इससे पहले ही बल्लेबाजी की आक्रामक शैली ‘बैजबॉल’ के जनक इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बेहद सतर्क होकर खेलेगी। 

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम सतर्क शैली की क्रिकेट खेलेगी। यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी। हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था। मैकुलम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं और उनके रहते हुए टीम ने कई अच्छी सफलताएं हासिल की हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में हालांकि वह पहली बार लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पलड़ा भारी है। क्योंकि दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें से 13 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और 11 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछला टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 68 रनों से जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी वनडे सीरीज

इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। इससे दोनों ही टीमों के तैयारी और टीम संयोजन सही करने का मौका मिलेगा। भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती हुई है। जबकि इंग्लैंड ने एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है।

यह भी पढ़ें: 

अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का सबसे बढ़िया मौका, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे पहले भारतीय?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार

Latest Cricket News





Source link

x