IND vs ENG: खत्म होगा 2 साल 2 महीने का लंबा इंतजार, कोलकाता में धाकड़ खिलाड़ी करेगा शानदार कमबैक
IND vs ENG: कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम आज शानदार वापसी का गवाह बनेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा जिसमें सभी की निगाहें लंबे समय बाद वापसी कर रहे धाकड़ गेंदबाज पर लगी होंगी। ये गेंदबाज है मोहम्मद शमी जो फिट होकर टीम में लौटे हैं और 2 साल से भी ज्यादा लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के लिए T20I मैच में शिरकत करेंगे। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला था। वह करीब 14 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे।
कमबैक के लिए तैयार मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को फाइनल में मिली हार के बाद से टखने की चोट के कारण शमी टीम से बाहर थे। इसके बाद उनके बायें घुटने में सूजन आ गई थी। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमर में चोट होने से चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका खेलना तय नहीं है जिससे शमी पर काफी दारोमदार होगा। चोट से उबरने के बाद शमी ने पिछले साल बंगाल के लिये रणजी ट्रॉफी में वापसी की और 7 विकेट लेकर सीजन की पहली जीत दिलाई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 और विजय हजारे ट्रॉफी में पांच विकेट झटके।
T20I में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
मोहम्मद शमी को जिस तरह की सफलता टेस्ट और वनडे में मिली है, वो अभी तक T20I क्रिकेट में हासिल नहीं कर सके हैं। शमी ने T20 करियर में 2014 में डेब्यू के बाद से सिर्फ 23 मैच खेले हैं। उनके नाम T20I क्रिकेट में सिर्फ 24 विकेट हैं और अब वह अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में शमी के कंधों पर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा। अब देखना होगा कि वह वापसी करते हुए अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के लिए कितना कारगर साबित हो पाते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें:
IND v ENG T20I सीरीज में टूट सकते हैं कई बड़े कीर्तिमान, सूर्या-अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका
डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, 5 रन देकर झटके 5 विकेट, भारत ने महज 2.5 ओवर में जीता मैच