IND vs ENG: चेन्नई में उतरेगी नई टीम इंडिया, 7 साल में इतना हो गया बदलाव


team india

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England 2nd T20I Match: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराने के बाद अब दूसरे मैच की तैयारी में जुटी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच भी गई है। खास बात ये है कि चेन्नई में टीम इंडिया लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरेगी। इस बार तो अर्सा इतना इतना लंबा हो गया है कि करीब करीब पूरी टीम ही बदल चुकी है। हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है, जो इससे पहले वाले मैच में था और इसी सीरीज के मैच में भी होगा। लेकिन क्या उसे भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। ये देखना दिलचस्प होगा। 

चेन्नई में पहली बार टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी इंग्लैंड की टीम 

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पहली बार चेन्नई में कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है। हालांकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल में अपनी अपनी टीमों से यहां खेलते रहे हैं, लेकिन फिर भी ज्यादातर के लिए ये मैदान बिल्कुल नया और अलग होने वाला है। टीम इंडिया करीब सात साल बाद यहां पर टी20 मैच खेलने के लिए उतरने जा रही है। सात साल पहले टीम कुछ और थी और अब बिल्कुल बदल चुकी है। सात साल पहले खेले कई खिलाड़ी तो अब रिटायरमेंट तक का ऐलान क चुके हैं। जो रिटायर नहीं हुए हैं, वे इस टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। 

साल 2018 में भारत का वेस्टइंडीज से हुआ था आमना सामना 

टीम इंडिया ने साल 2018 में आखिरी बार यहां पर टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, तब भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज था। तब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे और अब कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर थी। ये वो वक्त था, जब सूर्यकुमार यादव को कोई जानता नहीं था, क्योंकि उनका इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ था। लेकिन आज की तारीख में सूर्यकुमार यादव विश्व क्रिकेट के एक चमकते हुए सितारे हैं।  

वॉशिंगटन सुंदर अकेले कॉमन खिलाड़ी 

साल 2018 की टीम इंडिया और अब की टीम इंडिया में केवल एक ही ​खिलाड़ी कॉमन है, जिनका नाम है वॉशिंगटन सुंदर। वे तब की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस बार सुंदर टीम में तो चुने गए हैं, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे कि नहीं, ये पक्के तौर पर कह पाना मुश्किल है। क्योंकि सीरीज के पहले मुकाबले में वे नहीं खेले थे। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि लगातार दो मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की ओर एक और कदम बढ़ाया जाए। 

साल 2018 में चेन्नई में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद

इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेली दमदार पारी, चौके और छक्के जड़ दिया जवाब

IND vs ENG: चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Latest Cricket News





Source link

x