IND vs ENG: चेन्नई में 7 साल बाद खेला जाएगा टी20 इंटरनेशनल मैच, अब तक टीम इंडिया का ऐसा रहा यहां रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज काफी शानदार किया, जिसमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। टीम इंडिया को अब इस सीरीज का अगला मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है, जहां पर लगभग 7 साल के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं।
टीम इंडिया ने एक में हासिल की जीत तो एक मैच गंवाना पड़ा
भारतीय टीम ने साल 2018 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी बार मुकाबला खेला था, वहीं इस मैदान पर अब तक हुए 2 टी20 मैच में टीम इंडिया ने एक में जीत हासिल की है तो वहीं एक मुकाबले में उन्होंने हार का सामना किया है। साल 2012 में भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें उन्हें एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पिछला और आखिरी मुकाबला साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और उसमें उन्हें 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी।
पहली पारी का औसत स्कोर 150 रनों से अधिक
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहली पारी के औसत स्कोर को देखा जाए तो वह 150 रनों के करीब का देखने को मिलता है, वहीं दूसरी पारी में यहां पर भी ओस की भूमिका देखने को मिलती है, जिससे टारगेट का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है। वहीं चेन्नई की पिच पर भी स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल सकता है जो इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि पहले टी20 मैच में उनके बल्लेबाज साफतौर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंदों का सामना करने में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में पाकिस्तान, बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी