IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए स्टार खिलाड़ी ने किया डेब्यू, रोहित शर्मा की कप्तानी में मिला मौका


Indian Cricket Team

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी खिलाड़ियों को तैयार करना चाह रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से एक स्टार खिलाड़ी ने अपना वनडे डेब्यू कर लिया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती हैं। वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप थमाया था।

टी20 सीरीज में किया कमाल

वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। यही कराण है कि वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले उन्हें टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया था। अब रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू करने का भी मौका दे दिया है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज के दौरान भी कुछ कमाल करके दिखाएंगे। वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 14 विकेट झटके थे। उन्हें मौका देने के लिए कुलदीप यादव को रेस्ट दिया गया है। जो काफी लंबे इंजरी ब्रेक के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

टीम इंडिया में एक और बदलाव

इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं। वह इंजरी के कारण सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के कारण एक और बदलाव किया गया था। विराट कोहली की वापसी के कारण यशस्वी जायसवाल प्लेइंग 11 से बाहर किए गए हैं। वह सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 15 रन ही बना सके थे।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

Latest Cricket News





Source link

x