IND vs ENG: पहली बार भारतीय बॉलर करेगा करिश्मा, बनेगा खास शतक, सभी तेज गेंदबाज छूट जाएंगे पीछे

[ad_1]

IND vs ENG

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह

IND vs ENG, 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। इस तरह भारतीय टीम 5 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने में कामयाब रही। टीम इंडिया की कोशिश अब चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे T20I मैच में अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी। चेन्नई में इंग्लैंड और भारत के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि यहां 7 साल बाद T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

विकटों का बनेगा शतक

दरअसल, भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कोलकाता की तरह चेन्नई में भी इतिहास रच सकते हैं। अर्शदीप ने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए थे। उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे। इस दौरान अर्शदीप स्पिनर युजवेंद्र चहल को पछाड़ते हुए भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज बने थे। अर्शदीप ने चहल के 96 T20I विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था।

सबसे आगे निकलने का मौका

अर्शदीप के नाम अब 61 मैचों में 97 विकेट हैं। अगर अर्शदीप दूसरे T20I मैच में 3 विकेट निकालने में कामयाब होते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 21वें गेंदबाज और भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। यही नहीं, वह T20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड हारिस रऊफ के नाम है। हारिस ने 71 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत का ये युवा गेंदबाज चेन्नई में इस रिकॉर्ड को हासिल कर पाता है या नहीं।

दूसरे T20I मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पड़ोसी मुल्क पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इस तारीख से खेली जाएगी सीरीज

IND vs ENG: खत्म नहीं हो रहा इंतजार, धाकड़ खिलाड़ी की कब होगी वापसी

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x